डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का संघर्ष 16वें दिन भी जारी, ठंड के चलते स्कूल बंद, धरनार्थियों को मिला जनसमर्थन

Advertisements

डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का संघर्ष 16वें दिन भी जारी, ठंड के चलते स्कूल बंद, धरनार्थियों को मिला जनसमर्थन

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद: डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के बैनर तले चल रहा धरना-प्रदर्शन अपने 16वें दिन में प्रवेश कर गया है। कड़ाके की ठंड और प्रतिकूल मौसम के बावजूद धरनार्थियों का हौसला कमजोर नहीं पड़ा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्र के स्कूलों को बंद रखा गया, वहीं दूसरी ओर आंदोलनकारियों ने अपने अधिकारों और मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखा।

धरना स्थल पर आज बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और मोर्चा के आंदोलन को मजबूती प्रदान की। आज के धरना-प्रदर्शन में अजय अग्रवाल, सज्जू हुसैन, संजू सिंह, अनिल सिंह, बीरबल दुबे, गोपाल सिंह, राम दरस शाह, विदेशी सिंह, कृष्ण प्रसाद चौरसिया, गणेश पासवान, कमलदेव सिंह, डी.एन. सिंह, गंगा देवी, फातिमा खातून और ज्योति सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।

आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से रवि चौधरी और सतेंद्र कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और धरनार्थियों से मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि डोमगढ़ की जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top