




डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का धरना जारी

डीजे न्यूज़ तिसरा(धनबाद): एफसीआईएल प्रबंधन द्वारा डोमगढ़ में रहे रहे लोगों को हटाकर सेल को ओबी डंप के लिए जमीन देने की योजना के विरोध में डोमगढ़ बचाओ मोर्चा द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। डोमगढ़ वासी धरनास्थल पर डटे हुए हैं।
धरने में मोर्चा के बीरबल दुबे, दिनेश सिंह, विशाल सिंह, परशुराम, एस सी हुसैन, गणेश पासवान, नीरज दास, टिंकू सिंह, सरोज ठाकुर, संतोष शाह, लालू, चंद्रमा तिवारी, वकील देव तांती सहित कई अन्य शामिल हैं।
कांग्रेस नेता दिलीप मिश्रा ने धरनास्थल पर लोगों का उत्साह बढ़ाया। कहा, “डोमगढ़ को हर हाल में बचाना है। यह हजारों परिवारों की आजीविका और घर का सवाल है।” आगे बताया कि कल डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का विस्तारीकरण किया जाएगा, जिससे आंदोलन को और अधिक समर्थन व ताकत मिलेगी।
