डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का धरना 34वें दिन भी जारी झामुमो सिंदरी नगर समिति ने दिया पूर्ण समर्थन

Advertisements

डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का धरना 34वें दिन भी जारी

झामुमो सिंदरी नगर समिति ने दिया पूर्ण समर्थन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के बैनर तले डोमगढ़ स्थित हर्ल मटेरियल गेट के समक्ष चल रहा जनआंदोलन लगातार 34वें दिन भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहा। इस आंदोलन को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सिंदरी नगर समिति का पूर्ण और खुला समर्थन प्राप्त हुआ।
धरनास्थल पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय सदस्या सह मीडिया पैनलिस्ट एवं झामुमो समर्थित धनबाद मेयर प्रत्याशी डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि किसी भी कीमत पर डोमगढ़ को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन और संबंधित कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनभावनाओं की लगातार अनदेखी की गई, तो एफसीआई तथा एफसीआई की जमीन पर निर्माणाधीन वाशरी प्लांट (के.टी.एम.पी.एल कंपनी) का चक्का जाम किया जाएगा।
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, उपाध्यक्ष मिहिर दत्त, बंटी सिंह, सचिव रामू मंडल, सिंदरी नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह सहित श्यामलाल हेंब्रम, रोहित मंडल, सोनू खान, अशोक महतो, अनिल मंडल, शिवलाल मुर्मू, बलराम मंडल, सुमन सिंह एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में शशि शेखर पांडे, दिलीप मिश्रा, गंगा देवी, ज्योति देवी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह संघर्ष केवल जमीन का नहीं, बल्कि आजीविका, सम्मान और अस्तित्व की रक्षा का आंदोलन है। जब तक डोमगढ़ के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top