
दोलाबड़ पंचायत के गांवों में जल संकट गहराया,
जल्द से जल्द जल संकट से निजात दिलाए विभाग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : भीषण गर्मी में दोलाबड़ पंचायत के अधिकांश गांवों में मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना विफल साबित हो रही है। पानी की भारी किल्लत से परेशान ग्रामीणों में पीएचईडी विभाग के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि महतो टोला, मलिक टोला, कर्मकार टोला, पांडे टोला, खेरवाड़ी, चंदनक्यारी टोला, मोको ब्रह्मातर, मोको महातराण, नयाडांगा, काशीडांगा और दाड़दाहा जैसे गांवों में योजना के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
पंचायत मुखिया सुनीता मलिक और उनके पति राकेश मलिक ने कहा कि जलापूर्ति योजना की शुरुआत के बाद से ही दोलाबड़ पंचायत के अधिकांश टोला और गांवों में पानी नहीं पहुंच पाया है। पाइपलाइन और कनेक्शन बिछाए तो गए हैं, लेकिन करीब 12 किलोमीटर दूर ब्राह्मणडीहा स्थित पानी टंकी से होने वाली आपूर्ति के कारण पानी का दबाव इतना कम हो जाता है कि गांवों में पानी नहीं पहुंचता।
ग्रामीणों ने मांग की है कि पानी आपूर्ति के लिए ब्राह्मणडीहा टंकी के स्थान पर पास के दूधिया पंचायत स्थित टंकी से सप्लाई की जाए ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इस संबंध में पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता जेपी सिंह ने भी माना कि योजना का पानी अधिकांश घरों तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि दूधिया टंकी से जलापूर्ति के लिए संवेदक को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
पानी के लिए त्रस्त ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।