
दो वर्षों के बाद खुला कतरास कॉलेज का पुस्तकालय
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) :
कतरास कॉलेज, कतरासगढ़ के छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। पिछले दो वर्षों से बंद पड़े कॉलेज पुस्तकालय को अब पुनः खोल दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष सिंटू मुखर्जी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा पुस्तकालय को खोलने की उठाई गई मांग के चलते प्रबंधन को यह फैसला लेना पड़ा। अध्यक्ष सिंटू ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. बी कुमार से भेंट कर छात्रों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उच्च शिक्षा के लिए अद्यतन अध्ययन सामग्री की अत्यंत आवश्यकता है।
प्राचार्य ने पुस्तक संग्रह को नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार अपडेट करने और डिजिटल संसाधनों को जोड़ने की बात कही।
सिंटू ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रहित में कार्य करता आया है। पुस्तकालय शिक्षा का मूल आधार है और इसे दो साल तक बंद रखना छात्रों के साथ अन्याय था। यह जीत छात्रों की एकता और प्रयास का परिणाम है।
मौके पर उपाध्यक्ष विपिन पांडेय, आलोक कुमार दा , तुषार कुमार, कुमकुम बाला, सुमन कुमारी, सीमा कुमारी , सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।