Advertisements

दो सौ लोगों ने ली झामुमो की सदस्यता
डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : झामुमो के तत्वावधान में कतरास थाना चौक पर रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग दो सौ लोगों ने मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। मोर्चा के वरीय नेता नकूल महतो ने कहा कि झारखंड सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। मंइयां सम्मान योजना का लाभ हर घर को मिल रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण राज्य का विकास अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को मोर्चा की सदस्यता लेने की अपील की। मौके पर मनोज रवानी, सूरज चौहान, मुकेश गुप्ता, प्रेम पांडेय, विक्की मालाकार, राजा महतो, घंटू त्रिगुनाईत, सज्जाद अंसारी, अताउर रहमान, रितिक सिंह, वकील अंसारी, शंकर केवट, रितेश अग्रवाल, जैकी केवट, मिंटू अंसारी आदि उपस्थित थे।