

दो पुरस्कार हासिल कर राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर ने मारी बाजी
प्रखंड स्तरीय क्विज, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता संपन्न
डीजे न्यूज, धनबाद:
राष्ट्रीय खेल दिवस के आलोक में सोमवार को बीआरसी धनबाद में प्रखंड स्तरीय क्विज, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे चयनित प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
भाषण प्रतियोगिता में एसएसएलएनटी सीएम स्कूल की नवम वर्ग की छात्रा अदिति राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के बालक वर्ग में मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर के अंकित कुमार प्रथम तथा बालिका वर्ग में बीएसएस उच्च विद्यालय की आयशा कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 के वर्ग में बालक वर्ग में प्लास टू उच्च विद्यालय धनबाद के रोमी हेंब्रम तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर की कविता कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर ने दो पुरस्कार प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । विद्यालय परिवार इस दोहरी सफलता से काफी प्रफुल्लित व गदगद है । प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने इसका श्रेय सभी शिक्षकों खासकर राज कुमार वर्मा को दिया है, जिनके लगातार प्रयासों से विद्यालय सतत विकास कर रहा है ।
विद्यालय के शिक्षक धीरज कुमार , रंभा कुमारी, माधुरी कुमारी , चिंतामणि कुमारी, शुभम लाल दास, एसएमसी के सदस्य, बाल संसद के सदस्य ने सभी विजय प्राप्त बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है ।
