दो महीने में होगी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का चुनाव 

Advertisements

दो महीने में होगी अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का चुनाव 

जल्द से जल्द प्रखंड स्तरीय चुनाव कर प्रस्ताव जिला कमेटी को उपलब्ध कराने का प्रखंड कमेटियों को निर्देश 

घाटशिला में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय 

डीजे न्यूज,घाटशिला(पूर्वी सिंहभूम) : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के तत्वावधान में घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल परिसर में जिला कार्यकारिणी एवं प्रखंड कमेटियों की संयुक्त बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संघ के वरीय शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में संघ के संविधान के आलोक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान जिला कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अतः आगामी दो महीनों के भीतर जिला कमेटी का चुनाव कराया जाएगा। इसके पूर्व सभी प्रखंड कमेटियों का भी पुनर्गठन किया जाएगा। सभी प्रखंड कमेटियों को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अपने प्रखंड स्तरीय चुनाव कर प्रस्ताव जिला कमेटी को उपलब्ध कराएं।

शिक्षा मंत्री को सौंपा गया मांग पत्र, एमएसीपी सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक स्थल से ही सैकड़ों शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने माझी महाल मावन में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर शिक्षकों को अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति एमएसीपी सुविधा देने की मांग की। साथ ही आगामी 24 अगस्त को घाटशिला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सेमिनार में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।

शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा

बैठक में शिक्षकों ने मध्यान्ह भोजन हेतु चावल, पाठ्यपुस्तकें, नोटबुक, स्कूल बैग जैसी सामग्री की विद्यालय तक समय पर आपूर्ति की मांग की। साथ ही गुरु गोष्ठी को विद्यालय अवधि के बाद आयोजित किए जाने के विभागीय निर्देश पर आपत्ति जताई गई। वक्ताओं ने मांग की कि यह कार्यक्रम विद्यालय अवधि में ही संपन्न किया जाए, ताकि शिक्षकों और छात्रों दोनों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

संगठनात्मक उपलब्धियों की जानकारी

जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई ने पिछले छह महीनों के दौरान संघ द्वारा किए गए सांगठनिक कार्यों, शिक्षक हितों में उठाए गए कदमों और समस्याओं के समाधान हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुटता बनाए रखने और संगठन को मजबूत करने की अपील की।

मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने वेतन, प्रोन्नति और स्थानांतरण पर रखे विचार

मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि, ग्रेड-4 में प्रोन्नति, प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण, तथा अंतर-जिला स्थानांतरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जुलाई माह से सभी शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा, साथ ही प्रोन्नत शिक्षकों के वेतन निर्धारण के बाद उन्हें लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से हर चुनौतियों का संगठित होकर मुकाबला करने और एकता बनाए रखने की अपील की। बैठक के आयोजनकर्ता एवं घाटशिला प्रखंड इकाई के अध्यक्ष श्री रंजीत घोष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।

कई शिक्षक नेताओं ने किया संबोधन

बैठक को सरोज कुमार लेंका, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, संजय कुमार केसरी, अरुण कुमार ठाकुर, तापस कर्ण, राजकुमार रोशन, बासेत मार्डी, सुनील कुमार सिंह, नवदीप करण, गोपीनाथ हांसदा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर स्नेहाशीस भोल, मनोरंजन चटर्जी, प्रह्लाद घोष, लक्ष्मीकांत, बुरान चंद्र मुर्मू, सुजीत कर्ण, आशुतोष कुमार, अरुण कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक शिक्षक संगठन की एकता, संगठनात्मक मजबूती और लंबित मुद्दों के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top