Advertisements

दो के खिलाफ रंगदारी मांगने की थाना में शिकायत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बाघमारा गांव निवासी कीर्तिवास दास ने बधियापुर थाना में बलियापुर के धनंजय पाल, रुपेश पाल के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, रंगदारी मांगने एवं दीवार तोड़ देने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि बुधवार को डंगापाड़ा स्थित उनकी अपनी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर आकर उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए दीवार को तोड़ दिया है। वे हरवे हथियार से लैस थे। शिकायतकर्ता ने ईंट के दीवार को तोड़ देने से 50 हजार से भी अधिक की क्षति होने की बातें कहीं है। उन्होंने दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।