Advertisements


























































दो फल दुकानों में लगी आग, आठ लाख का नुकसान

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद):गोविंदपुर थाना के समीप जीटी रोड के किनारे स्थित दो फल दुकानों में रविवार सुबह आग लग गई। इस घटना में करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी फल व्यापारी अजय प्रसाद गुप्ता एवं सौरव कुमार रवानी शनिवार रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए । घटना की खबर सुनकर दोनों दुकानदार भी पहुंचे और आसपास के लोग जुट गए। गोविंदपुर पुलिस द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद धनबाद से दमकल पहुंचा , तब तक सब कुछ खाक में तब्दील हो चुका था। अगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया है।



