दो दिवसीय सद्गुरु विवेक साहब निर्वाण महोत्सव मंगलवार से शुरु

Advertisements

दो दिवसीय सद्गुरु विवेक साहब निर्वाण महोत्सव मंगलवार से शुरु

डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह में सद्गुरु विवेक साहब निर्वाण महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा। जिसका आरंभ संत कबीर साहब कृत साखीग्रंथ के पाठ से होगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अखंड पाठ में भाग लेंगे। तत्पश्चात सद्गुरु विवेक साहब के पावन समाधि पर चादर अर्पण किया जाएगा।

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भावनृत्य की प्रस्तुति तथा गुरुकृपा का अमृतफल नामक नाटक का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में सद्गुरु मां का दिव्य प्रवचन, महाआरती और भंडारा का आयोजन किया गया है। श्री कबीर ज्ञान मंदिर परिसर में स्थित गुरु गोविंद धाम मंदिर, जहां भगवान नारायण और सदगुरु कबीर का मनोहारी विग्रह अवस्थित है। उनको बहुत ही आकर्षक और भव्य ढंग से सुसज्जित किया गया है। सदगुरू मां ज्ञान ने गुरु गोविंद धाम की स्थापना के पीछे संदेश दिया कि जहां भगवान नारायण समृद्धि के प्रतीक है। वहीं सदगुरु कबीर परम वैराग्य और उच्च अध्यात्मवेत्ता के प्रतीक है। आयोजन समिति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समाज में नई जागृति लाती है। हमारे समाज के लोग मजबूत हो, हमारा धर्म मजबूत हो, हमारा राष्ट्र मजबूत हो इस निमित्त संत संलग्न रहते हैं। सरकार प्रभु अलौकिक संत थे, जो आजीवन मानव कल्याण में संलग्न रहे, उनकी पावन समाधि दिव्य है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top