



दो दिनी सतरंग का शानदार आगाज

स्थानीय प्रतिभाओं ने दिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
डीजे न्यूज, धनबाद: कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में बुधवार को द क्लब इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय 9 वें सतरंग के ऑल इंडिया डांस म्यूजिक एंड ड्राइंग कंपटीशन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर शानदार आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में बोकारो, धनबाद गिरिडीह समेत अन्य जिलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। जो विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी मनमोहक- मनभावन प्रतिभा 25 दिसंबर तक मंच पर दिखाएंगे।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेताओं की घोषणा निर्णात काला हीरा के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद, आगरा के नाट्रांजलि थियेटर आर्ट्स के डायरेक्टर अलका सिंह शर्मा और गौरव शर्मा के द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
संतोष रजक ने कहा स्थानीय बच्चों को कल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बढ़ाने और प्रोत्साहित करना हमारा प्रथम उद्देश्य है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा व 99 ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के महेश मोदी है। और विशिष्ट अतिथि में सुमित सांवरिया संरक्षक क्लब इंडिया, राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष काला हीरा, सरसी चंद्रा संस्थापक अनुभूति एक एहसास, ललन आनंदकर अध्यक्ष अखिल भारतीय गाडगे सनातन, श्रीराम नरेश रजक उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गाडगे संस्थान, अवधेश सिंह नेशनल महासचिव अखिल भारतीय गाडगे संस्थान, रतन कुमार कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय गाडगे संस्थान, रानी कश्यप उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गाडगे संस्थान हैं।



