दो दिनी आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Advertisements

दो दिनी आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल की दो दिवसीय आंचलिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा स्टेडियम में हुआ। ईजे एरिया के अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।
प्रतियोगिता में ईजे एरिया, लोदना एरिया, बस्तकोला एरिया और इस्टर्न वाशरी जोन के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागी हाई जंप, जेम्बलिंग, डिस्कस थ्रो, 1500 मीटर दौड़ आदि स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
मौके पर एजीएम सुशील कुमार, सुधांशु महाजन, अभिषेक कुमार, बी के पांडेय, अमित कुमार, भारत वैष्णव, संजय चौधरी, प्रताप सिंधे, हिमांशु टीटोरीया के अलावे समाजसेवी मौसम महंती, उदय साहू, धनंजय कुमार, ललित नारायण आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top