दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो भाई समेत तीन घायल

Advertisements

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो भाई समेत तीन घायल

 

कोडरमा-कोआड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर देर शाम हुआ हादसा

डीजे न्यूज,

बिरनी, गिरिडीह : कोडरमा-कोआड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे को खरखरी के समीप तेज गति से आ रही दो बाइक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी आकाश भरद्वाज को दी। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए बिरनी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नौशाद आलम ने घायलों में से एक युवक को मृत घोषित कर दिया। तीन घायल युवकों का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख रामु बैठा अस्पताल व थाना पहुंचे। थाना प्रभारी व प्रमुख ने मृतक समेत घायलों के स्वजन को सूचना दी। मृतक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र महेशमरवा के 35 वर्षीय किशन तुरी के रूप में हुई। वहीं घायलों में 28 वर्षीय रोहित तुरी, 32 वर्षीय सुरेन्द्र तुरी, बिरनी थाना क्षेत्र खरटी के 27 वर्षीय विकास वर्मा के रूप में पहचान हुई है। मृतक युवक के प्रार्थिव शरीर को पुलिस ने अस्पताल से थाना ले गए। स्वजन अस्पताल पहुंच अपने अपने घायलो को बेहतर इलाज के लिए कोई रांची तो कोई धनबाद ले गए।

एक बाइक पर तीन लोग सवार थे जबकि दूसरे बाइक पर विकास वर्मा अकेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया जाता है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। रोहित तुरी अपने ससुराल बिरनी के पिपराडीह से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी बीच उक्त स्थान के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गई। महेशमरवा के मुखिया सोनियाँ देवी के पति नागेश्वर यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह पहुंचे हैं। दोनों घायल युवक को इलाज के लिए ले जा रहे हैं। एक युवक किशुन तुरी की मौत हो गई है। मृतक युवक को दो छोटे छोटे पुत्र हैं। मृतक व दो घायल युवक रिश्ते में भाई हैं। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि शव थाना लाया गया है। पोस्टमार्टम के लिए रविवार को भेजा जाएगा। दो बाइक में टक्कर हुई है। तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हैं। तीनों का इलाज चल रहा है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top