दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, मधुबन क्षेत्र में मचा कोहराम

Advertisements

दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, मधुबन क्षेत्र में मचा कोहराम

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात और रविवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत डोभा में डूबने से हुई, वहीं दूसरे की जान सड़क हादसे में चली गई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पहली घटना अतकी पंचायत के पथरिया गांव की है, जहां 49 वर्षीय छोटू बेसरा उर्फ छठू मांझी (पिता – चरका मांझी) की मौत डोभा में डूबने से हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मधुबन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी घटना रविवार को धावाटांड-अतकी मुख्य मार्ग पर हुई। अकबकीटांड निवासी 56 वर्षीय संखेय सोरेन (पिता – झरी मांझी) ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। इस बावत मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि दोनों घटनाओं में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सड़क हादसे के मामले में फरार ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है और पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top