Advertisements




दो आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद महिला थाना की पुलिस शनिवार को पाथरडीह व सुदामडीह थाना क्षेत्र के दो आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। चासनाला साउथ कालोनी निवासी पलटू राय एवं नुनूडीह के सरस्वती चंद्र के खिलाफ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने का आरोप है।
कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि जयश्री मिंज ने कहा कि चासनाला साउथ कालोनी की शिकायतकर्ता सुनिता देवी ने आरोप लगाया है कि जय प्रकाश राय उर्फ पलटु राय ने नंगा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन यौन शोषण किया। जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना धनबाद की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी है। अदालत के आदेश पर दोनों निवास स्थानों पर इश्तेहार चिपकाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना सार्वजनिक की गई है। आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की किया जायेगा।
