

























































दो आदिवासी युवतियों के सामूहिक दुष्कर्मियों का अब तक सुराग नहीं, आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ

एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानेदार कर रहे छापेमारी
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह इलाके में हुए दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।अब तक जिन-जिन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उनसे कोई खास जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लग पाई है। घटना के लगभग 60 घंटे के बाद भी अबतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वैसे अभी तक आधा दर्जन युवकों से पूछताछ की जा चुकी है। उनकी पहचान भी पीड़िता से कराया जा रहा है पर किसी को पीड़िता नहीं पहचान पा रही है। घटना रविवार देर रात को घटी है। पुलिस को सोमवार दोपहर को सूचना हुई है। तब से ही एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार देर रात तक एसडीपीओ और टीम में शामिल कई थानेदार छापेमारी अभियान में लगे हुए थे। गिरिडीह के एसपी डा बिमल कुमार ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें कठोर सजा दिलाई जाएगी। इधर इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटनाकी कड़ी निंदा की है। झामुमो नेता अशोक हेंब्रम ने कहा कि संथाल समाज अभी तक चुप है। अगर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो संथाल समाज आंदोलन करेगा।बता दें कि पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह में सरस्वती पूजा के अवसर पर मेला लगता है। इसी मेला में संथाल जतरा का आयोजन हुआ था। उसी जतरा को देखकर लौट रही दो युवतियों के साथ छह सात अज्ञात अपराधियों ने गलत काम किया है। क्षेत्र में यह घटना आग की तरह फैल गई है।



