



दिव्यांगजनों की जांच शिविर में 114 का परीक्षण, 74 सहायक उपकरण के लिए चयनित

डीजे न्यूज़, तिसरा,धनबाद : झरिया बीआरसी भवन के रिसोर्स सेंटर प्रांगण में बुधवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिमको कानपुर की टीम द्वारा शारीरिक दिव्यांगता, सेरेब्रल पाल्सी, मूक-बधिर, नेत्रहीन, मानसिक दिव्यांग एवं मंदबुद्धि श्रेणी के कुल 114 दिव्यांगजनों की जांच की गई।
जांच के उपरांत 74 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरणों के लिए चयनित किया गया। चयनित दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, कैलिपर्स, मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, बैसाखी, रोलेटर, श्रवण यंत्र, टीएलएम किट एवं सीपी चेयर जैसी सहायक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनका दैनिक जीवन अधिक सुगम हो सके।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल विकास पदाधिकारी अलका रानी ने कहा कि यदि हौसला बुलंद हो तो हर कार्य संभव है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों का जीवन आसान बनेगा और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने में उन्हें सहायता मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनका सहयोग सदैव दिव्यांगजनों के साथ रहेगा।
इस अवसर पर बीपीओ सुनील सिंह, स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह उपस्थित थे। वहीं एलिमको कानपुर की टीम में डॉ. दीपक मंडल, डॉ. रजनी श्रीवास्तव एवं डिपेंडी गुप्ता ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
