

























































दिव्यांगजनों के अनुकूल रेलवे व्यवस्था के लिए उठी आवाज, कोडरमा में हुई पहल
डीजे न्यूज, कोडरमा : कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर में दिव्यांग सामाजिक सेवा संस्थान, गिरिडीह की ओर से दिव्यांगजनों की सुविधाओं और अधिकारों को लेकर समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में गिरिडीह और कोडरमा के विभिन्न दिव्यांग कल्याण संघों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल हुए। अध्यक्षता रेलवे सिटी प्रभारी बच्चा कुमार ने की।
बैठक में दिव्यांग यात्रियों को स्टेशन और ट्रेन में होने वाली दिक्कतों पर चर्चा हुई और कई प्रस्ताव पारित किए गए। प्रमुख सुझाव इस प्रकार रहे—
प्रवेश द्वार से प्लेटफॉर्म तक सुगम एवं सुरक्षित रास्ता
इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की व्यवस्था
दिव्यांग हेल्पलाइन नंबर का स्पष्ट प्रदर्शन
दृष्टिबाधितों के लिए टैक्टाइल (गोटी) टाइल्स
प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा
दिव्यांग डिब्बों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती
एस्कॉर्ट के लिए रियायती/निःशुल्क यात्रा
प्रशिक्षित दिव्यांग स्वयंसेवकों की तैनाती
रियायत प्रमाण पत्र के लिए अलग काउंटर
सभी ट्रेनों में समान रियायत लागू करने की मांग
प्रतिभागियों ने कहा कि इन व्यवस्थाओं से दिव्यांग यात्रियों के लिए रेलवे यात्रा सम्मानजनक, सुरक्षित और स्वावलंबी बनेगी। इसे दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 और सुगम भारत अभियान के अनुरूप कदम बताया गया।
सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक संपन्न हुई और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से समर्थन मिला।




