


दिव्यांग जन कल्याण संघ ने उपायुक्त से की मुलाकात,
दिव्यांगों के लिए बैटरी ट्राइसाइकिल व टूलकिट वितरण योजना लागू करने की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह: दिव्यांग सामाजिक सेवा संस्थान, गिरिडीह के उपाध्यक्ष यशवंत वर्मा के नेतृत्व में दिव्यांग जन कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त, से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने 100 दिव्यांगजनो को एसी बैटरी ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही, टूल किट वितरण योजना को सीएसआर एवं डीएमएफटी फंड से लागू करने का आग्रह किया गया ताकि दिव्यांगजन स्वरोजगार से जुड़ सकें।
उपायुक्त से मुलाकात के पश्चात टीम सिविल सर्जन कार्यालय पहुँची। सिविल सर्जन की अनुपस्थिति के कारण प्रतिनिधिमंडल ने वहाँ दिव्यांग प्रमाणपत्र सुधार संबंधी आवेदन कार्यालय में जमा किया।
मौके पर उपाध्यक्ष मो. नशीमुद्दीन, निवर्तमान अध्यक्ष तैयब रसूल, सदस्य आबिद अंसारी एवं मुंशी प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे।
संस्थान के उपाध्यक्ष यशवंत वर्मा ने बताया कि संगठन दिव्यांगजनों के अधिकारों, रोजगार अवसरों और कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लगातार प्रशासन से संवाद बनाए रखेगा।
