Advertisements










दिवंगत शिबू को दी ग ई श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के मौके पर शनिवार को शीतलपुर के गुल्लीटाड़, गुल्लूडीह समेत कई गांवों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुल्लीटाड़ स्थित जाहेर थान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में युवा भाजपा नेता रविश्वर मरांडी, नाइकी हड़ाम महालाल हेंब्रम, मांझी हड़ाम, सुकू हेंब्रम, शंभू टुडू, रूपलाल हेंब्रम आदि शामिल हुए।













































