Advertisements


दिवंगत रोबनी को दी ग ई श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
डीसीएम आईटीआई मोहनपुर प्रधानखंटा परिसर में सोमवार को स्वर्गीय रोबनी महताईन की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत रोबनी महताईन संस्थान के अध्यक्ष डोमन चंद्र महतो की माता थी। लोगों ने दिवंगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी माता हमेशा लोगों को शिक्षित बनने की प्रेरणा दिया करती थी। श्रद्धांजलि देने वालों में मीना देवी, शंकर महतो, संस्थान के अनुदेशक ललन कुमार महतो, शिवनाथ किस्को, चिंतामणि दत्त, पिंटू मंडल, नरेश महतो, परेश महतो समेत संस्थान के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
