दिवंगत भाकपा माले नेता धनीराम को दी ग ई श्रद्धांजलि

Advertisements

दिवंगत भाकपा माले नेता धनीराम को दी ग ई श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

दिवंगत भाकपा माले नेता धनीराम महतो की छठी पुण्यतिथि पर रविवार को धोखरा के कहालडीह गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । भाकपा माले के पॉलित ब्यूरो सदस्य पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि स्वर्गीय महतो ने जीवन पर्यंत मजदूर किसानों के हक अधिकार के लिए लड़ते रहे। उनके विचारों पर चलने की जरूरत बताया। विधायक चंद्रदेव महतो ने दिवंगत को लाल झंडा का जुझारू एवं सच्चा नेता बताया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई किया गया। मौके पर भाकपा माले के नेता हलधर महतो, हरिप्रसाद पप्पू, आनंद महिपाल, दिलीप महतो, अजय महतो, शीतल दत्ता, सत्येंद्र महतो, भूपतिभूषण, जंगबहादुर महतो, शिवप्रसाद, जयपाल समेत आदि थे।अध्यक्षता एवं संचालन देवाशीष पांडेय कर रहे थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top