
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने राज्यभर से नेमरा पहुंच रहे लोग
डीजे न्यूज, रामगढ़ : दिवंत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने राज्यभर से समर्थक रामगढ़ के नेमरा स्थित उनके पैतृक आवास पहुंच रहे हैं। सभी यहां उनके पुत्र व मुख्यमंत्री से मिलकर गहरी संवेदना जता रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्मृति -शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के योगदान, उनके जीवन मूल्यों और उनके जनसेवा के कार्यों को याद किया। लोगों ने गुरूजी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अनमोल मिसाल रहा है। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे अडिग रहे और कभी उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। जनसेवा के प्रति उनका अटूट समर्पण, संघर्ष और त्याग आने वाली पीढ़ियों के द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों में माननीय मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, विधायक, गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में आम लोग शामिल रहे।