
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजिल अर्पित करने वालों का नेमरा में तांता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं दूर दराज से आए लोग
डीजे न्यूज, रामगढ़ : स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आज नेमरा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक आवास पर लोगों ने स्मृति-शेष “गुरुजी” की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । “गुरुजी” को श्रद्धांजलि देने वालों में आम और खास सभी लोग शामिल थे। मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। मालूम हो कि स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के “श्राद्ध कर्म” के आज सातवें दिन सुबह से ही उनके नेमरा स्थित पैतृक आवास में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
अलग झारखंड राज्य के निर्माण में “गुरुजी” का अतुलनीय योगदान
स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए लोगों ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के निर्माण में “गुरुजी” का अतुलनीय योगदान रहा। झारखंडवासी सदैव उनका ऋणी रहेंगे। “गुरुजी” ने अपना जीवन आदिवासी, गरीब, दलित, शोषित ,वंचित एवं उपेक्षित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित किया। स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का संघर्ष, आदर्श एवं उनके द्वारा दिखाए रास्ते राज्यवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा, सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश “गुरुजी” को हमेशा जननायक के रूप में याद रखेगा।
स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पूर्व मंत्री, सांसद एवं विधायकगण सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।