दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं अधिवक्ता किशोर वर्मा को श्रद्धांजलि

Advertisements

दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं अधिवक्ता किशोर वर्मा को श्रद्धांजलि
प्रधान जिला जज ने अधिवक्ता के निधन पर रखी शोकसभा, जिला अधिवक्ता संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व अधिवक्ता किशोर वर्मा को किया नमन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रधान जिला जज मार्तंड प्रताप मिश्रा ने अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा के निधन पर शोकसभा की। न्याय मंडल के सभी अधिकारी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए। जहां दिवंगत अधिवक्ता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया था। शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि दोनों विभूतियों का निधन समाज और न्यायिक व्यवस्था के लिए अपूरणीय क्षति है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सचिव चुन्नू कांत, अधिवक्ता परमेश्वर मंडल, दशरथ प्रसाद, पवन सिंह, सतीश कुंदन समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top