दिशा की बैठक में योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर

Advertisements

दिशा की बैठक में योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर भवन में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गिरिडीह जिले में संचालित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा क्रियान्वयन में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।

विकास योजनाओं पर बिंदुवार समीक्षा, पारदर्शिता और समयबद्धता का निर्देश

बैठक में मनरेगा, जलापूर्ति, सड़क व पुल निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बिजली, और ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा आम जन को इसका लाभ सुनिश्चित हो।

जलापूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जलापूर्ति योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताई तथा उपायुक्त को निर्देशित किया कि एक विशेष निगरानी टीम गठित कर कार्यों की सतत समीक्षा सुनिश्चित कराएं। स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए कि सभी पीएचसी और सीएचसी में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, दवाएं और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

विद्युत, आंगनबाड़ी और विद्यालय भवनों की स्थिति पर भी चर्चा
बैठक में विद्युत आपूर्ति एवं बिलिंग से संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी व संचालन पर विशेष बल देते हुए समाज कल्याण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। जर्जर विद्यालय भवनों को लेकर संबंधित इंजीनियर व शिक्षा विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी विभागों में समन्वय बनाकर योजनाओं को दें गति : सुदिव्य सोनू
राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बैठक में कहा कि विभागों के बीच आपसी समन्वय के साथ रोडमैप तैयार कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य कर विकास को गति दी जाए।

सांसदों और विधायकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सभी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की बहुआयामी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निष्पादन करें। राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद ने लापरवाही पर कार्रवाई और हर स्तर पर ग्रामीणों को जोड़ने की बात कही। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने वंचितों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उपायुक्त ने जताई सजगता की आवश्यकता, दिया गुणवत्तापूर्ण कार्य का संदेश
बैठक के अंत में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सभी योजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का त्वरित निपटारा कर योजनाओं में प्रगति लाएं और जनहित में बेहतर कार्य करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top