



दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की मुलाकात, गिरिडीह संगठन और रैली पर हुई चर्चा

डीजे न्यूज, दिल्ली : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने मंगलवार शाम दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई।
धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली को लेकर जिले से हुई भागीदारी पर चर्चा की गई। साथ ही 20 सूत्री कमेटी के गठन सहित जिले से जुड़े कई अहम विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। सिंह ने प्रभारी के. राजू को गिरिडीह आने का आमंत्रण दिया और जिले में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली आयोजित करने के प्रस्ताव पर भी बातचीत की।
उन्होंने बताया कि प्रभारी ने जिले की राजनीतिक स्थिति और संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव दिए तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर सकारात्मक रुख जताया।
