
दिल्ली जा रहे तिसरी के युवक का सासाराम में ट्रेन की पटरी पर मिला शव
डीजे न्यूज तिसरी, गिरिडीह : बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस ने संशयास्पद स्थिति में ट्रेन से कटा एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के पनियाय गांव निवासी अनिल किस्कू (24 वर्ष) के रूप में हुई है। अनिल की मौत कैसे हुई, यह अब तक रहस्य बना हुआ है।
हत्या या हादसा? परिजनों में सवाल
मौत के कारण को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। अनिल की हत्या कर शव को ट्रेन से फेंक दिया गया या फिर वह खुद गिर गया, इस पर सस्पेंस बरकरार है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
दिल्ली जा रहा था अनिल, रास्ते में मिली मौत
मिली जानकारी के अनुसार, अनिल किस्कू दिल्ली में मजदूरी करता था। कुछ दिनों पहले वह अपने गांव पनियाय आया हुआ था। मंगलवार को वह काम के सिलसिले में दिल्ली लौट रहा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
बुधवार सुबह सासाराम रेलवे पुलिस ने अनिल के परिवार को फोन कर मौत की सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को अनिल के शव की तस्वीर भी भेजी।
शव की खबर मिलते ही मचा कोहराम
अनिल की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी, मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम पसर गया। अनिल के शव को लाने के लिए परिजन और गांव के कुछ लोग सासाराम के लिए रवाना हो गए हैं।
सवालों के घेरे में मौत
अनिल किस्कू की संशयास्पद मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।