
डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक : मनीष जायसवाल
मधुबन में ‘एजुकेशन ऑन व्हील’ कार्यक्रम के तहत तीन नए बसों का हुआ उद्घाटन
डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : मधुबन स्थित सिद्धायतन धर्मशाला में शनिवार को लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन द्वारा एजुकेशन ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत तीन नए बसों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने आर्यिका चैतन्य मति माता जी के सानिध्य में बसों का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सिद्धायतन संस्था के अंतर्गत लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन द्वारा आईआईटी मुंबई के सहयोग से पीरटांड़, डुमरी, बगोदर एवं गिरिडीह के सुदूर इलाकों में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन बसों में दर्जनों कंप्यूटर और ट्रेनर उपलब्ध हैं, जो दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देते हैं।
संस्था द्वारा पहले से भी कई बसों के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही थी, लेकिन अब तीन नए बसों के जुड़ने से अधिक बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कंप्यूटर शिक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक है और एजुकेशन ऑन व्हील कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। सांसद ने इस कार्यक्रम में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोग, संस्था के पदाधिकारी एवं कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।