Advertisements


डिगवाडीह न्यू कॉलोनी में चोरी, जेवरात ले उड़े चोर
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह न्यू कॉलोनी निवासी शबनम परवीन के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की सम्पति ले उड़े। घटना के समय गृहस्वामी निजी कार्य से बाहर गई थी। इसका फायदा उठाकर चोरों ने सोने का चेन, झुमका, कान बाली, मांगटीका सहित अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । पीड़िता ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है।
