डिगवाडीह नंबर–10 में भक्ति-भाव से मनाया जाएगा गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

Advertisements

डिगवाडीह नंबर–10 में भक्ति-भाव से मनाया जाएगा गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व

डीजे न्यूज़ तिसरा,धनबाद : 

दसवें पातशाह साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वाँ पावन प्रकाश पर्व 11 जनवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, डिगवाडीह नंबर–10 में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास का माहौल है।

प्रभात फेरी से शुभारंभ

5 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें गुरु की महिमा का कीर्तन-गायन होगा।

निशान साहिब सेवा और अखंड पाठ

9 जनवरी को सुबह 8 बजे निशान साहिब की सेवा होगी। इसके बाद 9 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ होगा, जिसकी समाप्ति 11 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी।

मुख्य दीवान और कीर्तन दरबार

11 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरुद्वारा ग्राउंड में मुख्य दीवान और भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। पंथ-प्रसिद्ध रागी और कथा वाचक संगत को प्रेरित करेंगे।

विशेष रागी व कथावाचक

भाई सरबजीत सिंह जी, हजूरी रागी — पांवटा साहिब (रामगढ़ कैंट)

भाई विवेक सिंह जी, हेड ग्रंथी एवं कथा प्रचारक — रामगढ़ कैंट

ये दोनों कीर्तन और कथा के माध्यम से संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगे।

अटूट लंगर की व्यवस्था

कार्यक्रम के समापन पर संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर परोसा जाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, डिगवाडीह नंबर–10 ने सभी गुरु-प्रेमी भक्तों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top