


डिगवाडीह में ताला तोड़कर 16 लाख के जेवरात चोरी
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद):जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह पुरानी बस्ती के रहने वाले व्यापारी टिंकू गुप्ता के घर में चोरो ने सोमवार की रात ताला तोड़कर 16 लाख रुपये की जेवरात चोरी कर लिया है। घटना के वक़्त घर के सभी सदस्य देवघर बाबा के यहाँ पूजा अर्चना करने गये हुए थे।
पड़ोसियों की सूचना पर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की।
पड़ोसी ने टिंकू को घटना की सूचना दे दिया है। शाम को गृहस्वामी अपने घर पहुंचेंगे। मोबाइल पर टिंकू से बात करने पर कहा गया की घर की महिलाओं के जेवरात अलमीरा में रखे हुए थे। पता चला है गेट का ताला तोड़कर चोरो ने अलमीरा को तोड़ कर सभी जेवरात निकाल लिए है।
जोड़ापोखर पुलिस पड़ोस में लगाये गए सीसीटीवी के पुटेज की जांच में जुट गई है।
जेवरात की बारे में गृहस्वामी के आने के बाद ही सही जानकारी मिलेगी।