

डिगवाडीह में स्कॉर्पियो- बाइक की टक्कर, एक की मौत
डीजे न्यूज, झरिया , धनबाद:
रविवार देर रात डिगवाडीह गणेश पूजा मेला से झरिया लौट रहे बाइक को स्कार्पियो ने दो बार टक्कर मार दी। जोड़पोखर के पास हुई इस घटना में बाइक सवार देव वर्मा एवं बाॅबी कुमार वर्मा (झरिया) जख्मी हो ग ए। दोनों को इलाज के लिए धनबाद के बैंक मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान देव वर्मा की मौत हो ग ई। उसके सिर पर चोट आई थी। बाॅबी को जांघ सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई है। इधर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। देव वर्मा के मामा नीरज कुमार ने कहा कि मरीज की हालत गंभीर थी, लेकिन इलाज के अभाव में मौत हो गई हैं। बॉबी के पिता धर्मेंद्र वर्मा ने भी लापरवाही की बात कही। सूचना पाकर बैंकमोड़ पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुटी हुई है। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रिंकू शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
