Advertisements










डिगवाडीह में रक्तदान शिविर, 21 यूनिट रक्त संग्रहित

डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
डिगवाडीह 12 नंबर कांटा घर के समीप टाइगर फोर्स के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर से आमलोगों को नई जीवन मिलता है। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि आउटसोर्सिंग चलाकर माफियों द्वारा झरिया को उजाड़ने की साजिश नहीं चलने देंगे। आमलोग प्रदूषण से परेशान हैं। सांसद ने झरियावासियों को एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर धनबाद आइकॉन ब्लड सेंटर के द्वारा
21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। चिकित्सकों की टीम में डॉ श्याम, डॉ अमित, नगीना कुमार, कमल सिंह थे। आयोजनकर्ताओं में सोनू मल्लिक, उत्सव राम, उज्ज्वल मंडल, सुरदीप पासवान, संदीप श्रीवास्तव, गफ्फार अंसारी आदि शामिल थे।













































