डिगवाडीह मांझी बस्ती को मिली पानी की सौगात, वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान

Advertisements

डिगवाडीह मांझी बस्ती को मिली पानी की सौगात,

वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे डिगवाडीह मांझी बस्ती के निवासियों के लिए इस वर्ष की छठ पूजा एक नई खुशी लेकर आई है। झरिया की विधायक  रागिनी सिंह की पहल और स्थानीय लोगों, माडा (झमाडा) विभाग तथा दिशा सदस्य राज किशोर जेना के संयुक्त प्रयास से बस्ती में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो गई है।

मालूम हो कि विगत कई वर्षों से मांझी बस्ती के लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब छठ के शुभ अवसर पर उन्हें नियमित पानी मिलने की उम्मीद जगी है। विधायक रागिनी सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लिया, जिसके बाद माडा के एमडी, एसडीओ और पूरे जल आपूर्ति विभाग ने युद्ध स्तर पर काम किया। डिगवाडीह, बालूलाइन और जेलगोड़ा में 8 इंच की पाइपलाइन को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति संभव हो सकी है।
पानी की समस्या के दौरान भी मांझी बस्ती के लोगों ने धैर्य बनाए रखा और एक से डेढ़ महीने तक पानी न मिलने के बावजूद, उन्होंने समर्पित भावना और एकजुटता के साथ अपना योगदान दिया।
इस सफल प्रयास में राज किशोर जेना, दिशा के सदस्य और जिला मंत्री ने दिन-रात समन्वय स्थापित कर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विधायक और माडा-झमाडा के बीच पुल का काम किया, जिससे यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो सका।
कार्यों को मूर्तरूप देने में माडा (झमाडा) का सफल प्रयास सराहनीय रहा। एसडीओ सचिन झा और उनकी टीम के सदस्य आलोक वर्मा, अनमोल गुप्ता, झमाडा के मिस्त्री बादल लायक और रामाशीष यादव का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही बस्ती निवासी वीरेंद्र वर्मा, बबलू, तपन, पिंटू, सुजीत, मिठू सिन्हा, कलाम खान, और नगीना पासवान ने भी अपने सक्रिय सहयोग से इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पानी का कनेक्शन पूरा होने के बाद अब मांझी बस्ती के लोग हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व मना सकेंगे। वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top