डिगवाडीह बालू लाइन बस्ती के ग्रामीणों ने सुनाया दुखड़ा “पिट वाटर की आपूर्ति का समय बढाएं”

Advertisements

डिगवाडीह बालू लाइन बस्ती के ग्रामीणों ने सुनाया दुखड़ा “पिट वाटर की आपूर्ति का समय बढाएं”
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): पिट वाटर की आपूर्ति आंशिक रूप से किए जाने से नाराज
डिगवाडीह बालू लाइन बस्ती के ग्रामीण शुक्रवार को टाटा कंपनी के जामाडोबा स्थित जीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे डॉ एम के ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कंपनी द्वारा सुबह शाम तीन तीन घंटे तक पिट वाटर की आपूर्ति की जाती थी। एक माह से मात्र आधा घंटे ही पानी दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की बाते सुनकर टाटा के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने और इसके बाद दो घंटे पानी की आपूर्ति शुरू कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण अनिल शर्मा, मंटु पाण्डेय आदि वापस लौटे।

वही एक अन्य समाचार के अनुसार जामाडोबा वाटर बोर्ड में 5 घंटे तक डीवीसी द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से झरिया एवं आस पास के क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही। झमाडा के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया की बिजली 6 बजे आई है। जल भंडारण कर जल्द ही पानी की आपूर्ति की जायेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top