
डिगवाडीह 12 नंबर में बाइक चालक पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज
डीजे न्यूज, जोड़ापोखर, धनबाद:
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे मोटरसाइकिल चालक रॉकी पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने सोहराब अंसारी, छोटू उर्फ सरफराज तथा हैदर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रॉकी का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में डिगवाडीह निवासी समीम अंसारी ने बताया कि उसकी बेटी नगमा की शादी 2021 में गोविंदपुर के मनुवर अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले बेटी को काफी परेशान किया करते थे। 29 जुलाई को डिगवाडीह में पंचायती हुई थी । पंचायती के दौरान सोहराब अंसारी ने धमकी दी थी कि तुम्हारे बेटे को जान मरवा देंगे। पंचायत खत्म होने के एक 1 घंटे बाद ही घटना को अंजाम दे दिया गया।
मालूम हो कि 29 जुलाई को डिगवाडीह में पंचायती के बाद लड़की के भाई रॉकी
घर से निकल कर किसी काम से जा रहा था, तभी ऑल्टो चालक ने ज़ोरदार धक्का मार दिया। जिससे रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के रॉकी को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से धनबाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार में सवार एक युवक को पकड़ कर पूछताछ कर रही है। जबकि चालक फरार हो गया। घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जान से मारने की नीयत से जानबूझ कर ऑल्टो कार ने टक्कर मारी है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।