

डिग्री कॉलेज टुंडी में रक्तदान मेगा शिविर आयोजित
एनएसएस और तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से हुआ आयोजन
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : डिग्री कॉलेज टुंडी में मंगलवार को रक्तदान मेगा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने की। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट-1 और “अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद” के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ। आयोजन भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के निर्देशानुसार संपन्न किया गया।
शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा एस.एन.एम.एम.सी.एच. धनबाद के ब्लड बैंक के कर्मचारी शामिल हुए। रक्तदाताओं में प्रो. अविनाश कुमार, डॉ. प्रीतम कुमार सिंह, डॉ. दीनबंधु मंडल, श्री दयामय मंडल, संदीप कुमार हेम्ब्रम, आदित्य कुमार गुप्ता और शुभम कुमार पांडे विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।
इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
