ध्वजारोहण-गौपूजन के साथ गंगा गौशाला कतरास में गोपाष्टमी महोत्सव शुरू, अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से माहौल हुआ भक्तिमय

Advertisements

ध्वजारोहण-गौपूजन के साथ गंगा गौशाला कतरास में गोपाष्टमी महोत्सव शुरू,

अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से माहौल हुआ भक्तिमय

 

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गौसेवा, भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक गंगा-गोशाला कतरास में आयोजित गोपाष्टमी मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। 11 दिनों तक चलने वाले महोत्सव के पहले दिन शंकर मठ कांको तथा तारकेश्वर मठ के दंडी स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज ने ध्वजारोहण व गौपूजन कर मेला का उदघाटन किया। 501 गौ भक्तों ने गौपूजन किया।
विद्वान पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

यजमान के रूप में धनबाद सांसद ढुलू महतो व उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी ने स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज की गुरुपूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और गौपूजन में भाग लिया।

गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, नये सत्र के अध्यक्ष अनिश डोकानिया, पूर्व अध्यक्ष केदारनाथ मित्तल, महासचिव महेश अग्रवाल, कमलेश सिंह, डा. वी. एन. चौधरी, उदय वर्मा, कृष्णकन्हैया राय, दीपक अग्रवाल, डी. एन. चौधरी, पंकज सिन्हा, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक चौरसिया, भाजपा के कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा, बजरंग दल के विकास बजरंगी, मुकेश राय, आनंद खंडेलवाल, पीयूष तिवारी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने दंडी स्वामी के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और गौपूजन किया।

इस अवसर पर दिवंगत शिबू डोकानिया की स्मृति में निर्मित गौ गृह का उद्घाटन नये अध्यक्ष अनिश डोकानिया ने किया, जबकि डा. वी. एन. चौधरी ने मूर्ति घर का लोकार्पण किया।

अखंड श्रद्धा का संकल्प सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ

गोपाष्टमी महोत्सव में वीर हनुमान के परम भक्त वर्णपुर से पधारे संतोष भाई के सान्निध्य में 108 जोड़ों द्वारा बालाजी महाराज की सामूहिक पूजन की गई। इसके साथ ही अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ हुआ, जो श्रद्धा, भक्ति और संकल्प का अद्भुत संगम है। मुख्य यजमान सुप्रिया डोकानिया एवं अनिश डोकानिया रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को गरिमा और श्रद्धा से संपन्न किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top