
धरती को हरा-भरा कर भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदायी वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं : मथुरा
प्रकृति और मानव के बीच की बढ़ती दूरी को कम कर सकता है पौधारोपण : कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह
डिग्री कॉलेज टुंडी में पौधारोपण और संगोष्ठी का आयोजन
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत लगाए गए 70 पौधे, पर्यावरण संरक्षण पर हुई संगोष्ठी
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : डिग्री कॉलेज टुंडी में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने की। इस अवसर पर टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) राम कुमार सिंह तथा जिला वन पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कॉलेज परिसर में “पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षारोपण की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रकृति और मानव के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में कुल 70 पौधे लगाए गए।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा,
“प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान एक सकारात्मक पहल है, जिससे हम धरती को हरा-भरा कर भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदायी वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।”
कुलपति प्रो. (डॉ.) राम कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा,
“पौधारोपण एक दिन का आयोजन नहीं बल्कि यह हमारे जीवन का संस्कार बनना चाहिए। यह प्रकृति और मानव के बीच की बढ़ती दूरी को कम कर सकता है।”
जिला वन पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल ने कहा,
“वृक्ष केवल एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदायी धरोहर होते हैं। हमें इन्हें सहेजकर रखना चाहिए।”
प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने कहा,
“आज हमने सिर्फ पेड़ नहीं रोपा है, बल्कि भविष्य की श्वास, वसुंधरा का श्रृंगार और जीवन का संकल्प बोया है। वृक्षों की पूजा करो, जीवन हरा-भरा हो जाएगा।”
कार्यक्रम में प्रो. अविनाश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा डॉ. रानी सिंह ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आयोजन को और भी खास बना दिया।