Advertisements


























































धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान के शिविर में लोगों को दी ग ई जानकारी

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):
सरिशाकुंडी प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों ने लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के लाभ के लिए लोगों ने आवेदन जमा किए। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों नॆ सिकलसेल एनीमिया की जांच की। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, नोडल पदाधिकारी जलेश्वर दास समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।



