धर्मनाथ महादेव का भव्य रुद्राभिषेक हर हर महादेव, जय बाबा धर्मनाथ के जयकारे से महेशमुंडा का माहौल भक्तिमय 

Advertisements

धर्मनाथ महादेव का भव्य रुद्राभिषेक

हर हर महादेव, जय बाबा धर्मनाथ के जयकारे से महेशमुंडा का माहौल भक्तिमय 

डीजे न्यूज, गांडेय(गिरिडीह) : महेशमुंडा के धर्मपुर गांव में स्थित बाबा धर्मनाथ महादेव शिवालय में नागपंचमी के अवसर पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरोहित के रूप में उपस्थित आचार्य मिथलेश दूबे, उपाचार्य गुड्डू दूबे, शास्त्री पंडित भोले दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्मनाथ महादेव का वैदिक पूजन कराया। पुनः मुख्य यजमान बहादुर पांडेय व रत्ना देवी समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बाबा पर गंगा जल, दूध, पंचामृत, शर्करा के साथ रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के बाद विधि विधान से धर्मनाथ बाबा का बेलपत्र, अबीर, गुलाल, अष्टगंध, भष्म, चंदन, फूल एवं वस्त्र के साथ दिव्य श्रृंगार किया गया। वहीं भोलेनाथ को खीर, फल व पंचमेवा का भोग लगाया गया। इसके बाद हवन किया गया। अंत में शिव, पार्वती, गणेश, हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं की महाआरती की गई। रुद्राभिषेक में हर हर महादेव, जय बाबा धर्मनाथ के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। समापन पर भंडारे में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। रुद्राभिषेक के आयोजन में आशीष पांडेय, अजय पांडेय, आनंद पांडेय, संदीप दुबे, पंकज पांडेय, धीरज राय, मंटू पांडेय, सचिन पांडेय, सुमन पांडेय, बालेश्वर राय, पीयूष राय, पप्पू पांडेय समेत धर्मपुर, डहुआटांड, गिरिडीह, कोयरीडीह, कुसुम्भा, महेशमुंडा समेत विभिन्न गांवों के श्रद्धालु शामिल रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top