


धोए धोए आज अंगना में आओ म्हारा दादी जी…..गीत पर झूमे भक्त
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री रानी सती मंदिर धाम में मंगसीर नवमी महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को मेहदी उत्सव का आयोजन किया गया। भक्तों ने दादी जी को फूलों का शृंगार कर मेहंदी लगाई। भजनों कि शुरुआत सरिता जालूका एवं सरोज शर्मा ने किया। मां रानी सती, सुहागन मिल मंदिर में आई दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी,
धोए धोए आज अंगना में आओ म्हारा दादी जी…..
किसने रचाई मेंहदी हाथो में तेरा किसने किया श्रृंगार दरबार प्यारा प्यारा लागे, जैसे राजस्थानी भक्ति संगीत पर भक्त खूब झूमे।
मौके पर मीनू चौधरी, संतोष गोयनका, सरिता जलूका, सरोज शर्मा, आशा खेमका, सुजाता खेमका, ममता तुलस्यान,कुसुम झुनझुनवाला, सुनीता अग्रवाल, सुमन गोयनका, मीनू गोयल के अलावा द्वारका प्रसाद गोयनका, अरुण झुनझुनवाला, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, संदीप सांवरिया आदि थे।