धनयडीह विद्यालय के छात्रों को मिला डिजिटल शिक्षा में सम्मान

Advertisements

धनयडीह विद्यालय के छात्रों को मिला डिजिटल शिक्षा में सम्मान

आईसीटी चैम्पियनशिप में दिखाया कौशल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की ओर से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “आईसीटी चैम्पियनशिप : झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, धनयडीह के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह के कर-कमलों से बालक वर्ग में ओम कुमार और मुकेश कुमार साव, वहीं बालिका वर्ग में रुकसाना खातून और शबनम प्रवीण को सम्मानित किया गया।

नोडल शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन आईसीटी कक्षा का नियमित संचालन किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राएं डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर अपने कौशल को निखार रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के आईसीटी प्रभारी सुनील कुमार दास बच्चों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इन विद्यार्थियों को अब प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आगे सम्मानित किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top