धनवार में यज्ञ के झंडे उखाड़ने पर विवाद, पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत

Advertisements

धनवार में यज्ञ के झंडे उखाड़ने पर विवाद, पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत

डीजे न्यूज, राजधनवार,गिरिडीह : धनवार के सियारी बरवाडीह में 4 मार्च से आयोजित होने वाले यज्ञ के लिए सड़क किनारे लगाए गए झंडों को महथासार के कुछ किशोरों द्वारा उखाड़कर फेंकने से शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच शुरू हुई, जिसमें सीसीटीवी फुटेज से झंडा उखाड़ने की पुष्टि हुई। विवाद बढ़ता देख खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद धनवार थाना, घोड़थम्बा और परसन ओपी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

बच्चों ने दोबारा लगाया झंडा, अभिभावकों ने लिखित में मांगी माफी

 

पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चों ने झंडा उखाड़ने के बाद पुनः लगा दिया था। इसके बाद पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों को थाना बुलाया, जहां उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए लिखित इकरारनामा दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। यदि दोबारा ऐसी घटना होती है, तो अभिभावकों को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।

शांति बहाली के लिए हुआ समझौता

 

मामले को शांत करने के लिए किए गए इकरारनामे पर कारू मियां, जमीला खातून, आमना खातून और अनीसा खातून ने हस्ताक्षर/अंगूठा निशान बनाया।

 

पुलिस की अपील – आपसी सौहार्द बनाए रखें

 

पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद को शांत कराया और सभी से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top