धनवार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू

Advertisements

धनवार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू

25 फरवरी तक चलेगा दवा वितरण कार्यक्रम

डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के अवसर पर धनवार रेफरल अस्पताल में फाइलेरिया बूथ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंदु शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर सफीक अंसारी ने डीईसी और एल्बेंडाजोल टैबलेट के सेवन के महत्व को बताया और लोगों से इस दवा को अनिवार्य रूप से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह दवा फाइलेरिया की रोकथाम के लिए बेहद आवश्यक है और सभी को इसे लेना चाहिए।

 

घर-घर जाकर दवा वितरण करेगी स्वास्थ्य टीम

 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंदु शेखर ने बताया कि यह अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन बूथ पर लोगों को दवा दी गई, जबकि 11 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा देंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।

265 बूथ, 565 कर्मी और 51 सुपरवाइजर तैनात

 

अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड में 265 फाइलेरिया बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 565 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही, 51 सुपरवाइजरों को अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस मौके पर एमटीएस अजय कुमार वर्मा, बीपीएम विकेश कुमार और सुनील कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने दवा का सेवन कर समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

 

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन जरूरी

 

स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और दवा का सेवन जरूर करें, ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top