धनवार में भीषण सड़क हादसा, बिरनी के दो भाइयों की मौत

Advertisements

धनवार में भीषण सड़क हादसा, बिरनी के दो भाइयों की मौत

रांची–देवघर–दुमका मार्ग पर बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, पेशम में कोहराम

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : धनवार प्रखंड अंतर्गत परसन थाना क्षेत्र के केंदुआ में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बिरनी प्रखंड के दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना करीब शाम 4 बजे की है, जब एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया और तुरंत घटना की सूचना परसन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और बस तथा बाइक को जब्त कर लिया।

मृतकों की पहचान बिरनी प्रखंड के पेशम गांव निवासी ललन राम के 22 वर्षीय पुत्र सोहन राम और उनके चचेरे भाई स्वर्गीय बबन राम के 20 वर्षीय पुत्र अमर राम उर्फ संतोष राम के रूप में हुई। दोनों अविवाहित थे।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में मातम छा गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से अपने बड़े भाई के ससुराल गांवां जा रहे थे, तभी केंदुवा के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। शव की पहचान कराने के लिए मृतकों के परिजनों को थाने बुलाया गया। इस दौरान पेशम मुखिया के प्रतिनिधि मनीष सिन्हा, पंसस पति विक्रम तर्वे और समाजसेवी विक्रम आनंद रॉय भी परसन थाना पहुंचे।

यह हादसा न केवल दो परिवारों को उजाड़ गया, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top