धनवार में बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव, तीन दुकानें क्षतिग्रस्त

Advertisements

धनवार में बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव, तीन दुकानें क्षतिग्रस्त

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ चौक के पास शनिवार रात एक अनियंत्रित ट्रक (संख्या JH12D 9721) ने तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना करीब रात 11:15 बजे हुई, जब कोडरमा से गिरिडीह जा रहे ट्रक का लेघा टूट गया, जिससे वह असंतुलित होकर बाईं ओर मुड़ गया। ट्रक का चक्का अलग होकर सड़क पर गिर पड़ा और वाहन सीधे तीन दुकानों के एस्बेस्टस छप्पर को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया।

 

गनीमत रही, नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान

 

हालांकि, इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकानों और एक घर को काफी क्षति पहुंची। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस जांच में जुटी, ट्रक मालिक की खोज जारी

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत धनवार पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक व मालिक की पहचान की जा रही है ताकि क्षतिग्रस्त संपत्ति के नुकसान की भरपाई हो सके।

 

स्थानीय लोगों की मांग – ट्रैफिक नियमों का हो कड़ाई से पालन

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रकों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए सख्त ट्रैफिक नियम लागू किए जाने चाहिए और सड़क की स्थिति में सुधार किया जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top