



धनवार अनुमंडल में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन बर्दाश्त नहीं : एसडीओ अनिमेष रंजन

समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
डीजे न्यूज, राजधनवार(गिरिडीह) : धनवार अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन, खनिजों के अनाधिकृत परिवहन, बिना लाइसेंस/अनुमति संचालित क्रेशर इकाइयों तथा बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण जैसी गंभीर समस्याओं को देखते हुए गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना एवं ओ.पी. प्रभारी तथा मोटरयान निरीक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवं अनाधिकृत परिवहन से सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुँच रही है। साथ ही धूल, ध्वनि एवं अन्य प्रदूषकों के कारण पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे जन-स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक हित प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने, नियमित गश्ती तेज करने, बिना लाइसेंस संचालित क्रेशरों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने और संबंधित विभागों के बीच समन्वय मजबूत करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में धनवार बाजार, घोड़थम्बा एवं जमुआ चौक में सड़क एवं फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण को गंभीर समस्या के रूप में चिह्नित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन तीनों स्थानों से चिह्नित अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटाना सुनिश्चित किया जाए तथा पुनः अतिक्रमण रोकने हेतु नियमित निरीक्षण एवं पुलिस-प्रशासन की संयुक्त गश्त संचालित की जाए। अनुमंडल पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित, बाजार व्यवस्था एवं यातायात सुगमता में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
